रायबरेली, दिसम्बर 27 -- महराजगंज,संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में भैंस चोरी कर भाग रहे चोरों को रोकना किसान को भारी पड़ गया। चोरों ने किसान को पहले जमकर पीटा और गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी। किसान की सूचना पर पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर मुकदमा दर्ज कर लिया। क्षेत्र के कोटवा मोहम्मदाबाद गांव के रहने वाले पंकज पुत्र दुजई ने न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित के द्वारा न्यायालय में दिए गए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि बीती बीस सितंबर की रात करीब दस बजे उसने देखा कुछ लोग उसकी भैंस खोलकर ले जा रहे हैं। जब उसने चोरों को रोका तो सब एकराय होकर उसका मुंह बांध कर उसे जमकर पीटा और जेब में रखे 2500 रुपए भी लूट लिए। न्यायालय में चली सुनवाई के दौरान मामले में मुकदमा दर्ज किए जाने का आदेश दिया। न्याय...