हमीरपुर, नवम्बर 16 -- 0 बीते 30 अक्टूबर को पानी के विवाद में हुई थी मारपीट बिवांर, संवाददाता। घर का पानी निकलने को लेकर युवक ने पड़ोसी युवक पर कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। कस्बा बिवांर के सिंचाई डाक बंगला के पास के मानसिंह पुत्र जागेश्वर प्रजापति ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नाली के अभाव के चलते घर का पानी रास्ता से बहने लगा है। जिस पर महेश्वरीदीन प्रजापति अभद्रता करने लगा। विरोध करने पर महेश्वरीदीन में जान से मार देने की नीयत से हाथ में लिए कुल्हाड़ी से वार कर दिया। जिससे वह लहूलुहान होकर अचेत हो गया। पत्नी आरती ने पानी के छींटा लगाकर होश में किया। जिसके बाद उसने थाने पहुंचकर महेश्वरीदीन व उसके पुत्र विनोद के खिलाफ तहरीर दी। ...