रुद्रपुर, मई 7 -- रुद्रपुर, संवाददाता। पिता और उनके चार बेटों पर रात को एक युवक के घर में घुसकर उसके परिवार पर जानलेवा हमला करने का आरोप लगा है। कोर्ट के आदेश पर मंगलवार को पुलिस ने पिता और उनके चार बेटों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रम्पुरा निवासी नेमपाल पुत्र हीरा लाल ने कोर्ट में दिए पत्र में कहा कि 22 मार्च की रात मोहल्ला निवासी अनूप उनकी किराना स्टोर पर आकर बेवजह गाली-गलौज करने लगा। इसका विरोध करने पर अनूप ने अपने भाई केशव, देवेन्द्र, कमल और पिता रमेश को तलवार और लोहे की रॉड लेकर बुला लिया। घर में घुसकर बेटे अर्जुन, करन और पत्नी मुन्नी पर घायल कर दिया। सिर पर तलवार से वार किया गया। मामले में 23 मार्च रम्पुरा चौकी पुलिस और 7 अप्रैल को डाक से एसएसपी को शिकायती पत्र भेज, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि को...