सुल्तानपुर, अगस्त 31 -- दोस्तपुर, संवाददाता। थाना दोस्तपुर क्षेत्र में हुए सड़क हादसे के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर एक अज्ञात पिकअप चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। चालक पर आरोप है कि वह वाहन को तेजी और लापरवाही से चलाते हुए स्टंट कर रहा था। मामला 25 अप्रैल की शाम करीब 7 बजे का है, जब हलियापुर-बेलवाई मार्ग पर एक निजी स्कूल के पास पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। आरोप है कि चालक ने अचानक ब्रेक मारा, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और उसमें सवार ग्राम हिन्दुआबाद थाना करौंदीकलां निवासी योगेन्द्र पुत्र भृगु समेत कई लोग घायल हुए। गंभीर अवस्था में योगेन्द्र को लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, जहां 7 मई को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पीड़ित का आरोप है कि घटना के बाद शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया, बल्कि...