मेरठ, दिसम्बर 16 -- किठौर। मारपीट, जानलेवा हमले के मामले में कार्रवाई न होने पर पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश पर किठौर पुलिस ने पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। महलवाला निवासी रविंद्रपाल पुत्र विजयपाल ने कोर्ट के आदेश पर दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया कि तीन नवंबर को वह अपने पुत्र गुलशन को डॉक्टर के यहां हापुड़ ले जा रहा था। झंडा चौक पर पहुंचते ही आरोप है कि मोनू पुत्र नंदकिशोर ने गुलशन को पागल कहकर छेड़ दिया। विरोध करने पर उसने अभद्रता कर दी। आरोप है कि मोनू ने अपने भाइयों निखिल, विपिन, निर्दोष व दोस्त विवेक को बुला लिया और गुलशन की बुरी तरह पिटाई की। विपिन ने गुलशन को फावड़ा मारा जो मोनू को लगा। मोनू लहूलुहान हो गया। तत्पश्चात आरोपी गुलशन को बाइक पर बैठाकर जंगल में ले गए और फांसी लगाकर मारने का प्रयास किया लेकिन ऐनवक्त मौक...