प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 17 -- कुंडा कोतवाली से शहाबपुर गांव निवासी सुमित त्रिपाठी 15 फरवरी को अपनी मां ममता देवी, बहन आंचल को इलाज कराने कुंडा के एक निजी अस्पताल में आया था। यहां रंजिश को लेकर घात लगाए बैठे दो युवकों ने पीछे से रॉड से हमला कर दिया। उसका सिर फट गया। पुलिस के कोई कार्रवाई न करने पर उसने कोर्ट में वाद दायर किया था। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दिब्यजन पाण्डेय, क्षितिज शुक्ला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...