कानपुर, दिसम्बर 21 -- शिवली। कोतवाली क्षेत्र के ज्योती गांव में पुरानी रंजिश को लेकर बीते तीन माह पहले हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर पांच आरोपितों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है। ज्योती गांव निवासी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि उसकी गांव के आशीष सिंह, कौशल सिंह आदि से काफी पुरानी रंजिश है। करीब तीन माह पहले बीती 6 सितंबर 2025 की शाम उसके पुत्र अभिमन्यु रंजिश को लेकर कहासुनी हो गई। इसके बाद उसका पुत्र घर चला आया। इसके बाद लाठी-डंडों व बंदूक से लैस होकर देवेंद्र सिंह उर्फ आशीष, कौशल किशोर सिंह, दिनेश सिंह उर्फ संजू, रघुपाल सिंह, आनंद तिवारी आदि निवासीगण ज्योती थाना शिवली योजनाबद्ध तरीके से एकराय होकर उसके दरवाजे चढ़ आए और ललकारते हुए गाली-गलौज करने लगे। जब उनके पुत्र अभिमन्यु ने विरोध किया तो ...