इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- भरथना। सरावा गांव निवासी ज्ञान सिंह की तहरीर पर कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने उसकी पत्नी नीलम देवी, साले ब्रजेश उर्फ भूरे निवासी लड़ैयापुर औरैया समेत पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। पीड़ित ने बताया कि वह अहमदाबाद में नौकरी करता है। 27 जुलाई को पत्नी के जीजा ब्रजेश ने मंदिर चलने के बहाने घर पहुंचकर परिवार को प्रसाद खिलाया, जिससे सभी बेहोश हो गए। इस दौरान आरोपी जेवर व नकदी लेकर फरार हो गए। होश आने पर परिजनों ने घटना की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...