बागपत, जनवरी 6 -- बालैनी। बालैनी क्षेत्र के रोशनगढ़ गांव में तीन माह पहले सुसराल आये युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मृतक के परिजनों ने युवक के सुसराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया था अब न्यायालय के आदेश पर मृतक की पत्नी और सुसर सहित 6 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज हुई है। मेरठ के शेरगढ़ी निवासी 25 वर्षीय विनीत की शादी दो साल पहले बालैनी क्षेत्र रोशनगढ़ गांव में स्वाति पुत्री अनिल के साथ हुई थी।तीन माह पहले विनीत अपनी मां के साथ रोशनगढ़ गांव आया था जहां संदिग्ध परिस्थितियों में उसकी मौत हो गई थी मृतक के परिजनों ने सुसराल वालो पर हत्या का आरोप लगाया था और थाने में तहरीर दी थी।लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही ना करने पर मृतक की माँ लज्जा देवी न्यायालय की शरण में पहुँची थी और आरोप लगाया था की उसके बेटे के सुसराल वालो ने उसके साथ मारप...