संतकबीरनगर, जुलाई 30 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने गोरखपुर जिले के तिवारीपुर क्षेत्र के निजामपुर के रहने वाले ससुर, पत्नी समेत 07 लोगों के खिलाफ आत्म हत्या के लिए उकसाने का केस दर्ज किया। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरु कर दी है। गोला बाजार खलीलाबाद की रहने वाली आशा देवी पत्नी राम अधारे का आरोप है कि उसका पुत्र मुकेश कुमार अपनी पत्नी सुष्मिता गुप्ता की जिद पर परिवार से अलग गोला बाजार में ही उनके नाम निर्मित मकान में रहता था। बेटा मुकेश अपनी पत्नी व ससुराल वालों के दबाव में परिवार से कोई ताल्कुल नहीं रखता था। सुष्मिता गुप्ता के पिता अमरनाथ, माता मंजू देवी व चाचा राजू गुप्ता तथा सुष्मिता गुप्ता स्वयं व उसके भाई अभिषेक व सौरभ मेरे पुत्र को तरह-तरह से प्रताड़ित करते रहे। सुष्...