महोबा, जून 14 -- महोबा,संवाददाता। दहेज की मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपित पति सास ससुर सहित चार के खिलाफ केस दर्ज करते हुए छानबीन शुरु कर दी है। कबरई थाना क्षेत्र के उटियां गांव निवासी बैजनाथ सिंह की पुत्री रचना ने पुलिस को दिए शिकायती पत्र में बताया कि उसका विवाह 6 मार्च 2024 को विष्णु सिंह उर्फ योगेन्द्र निवासी ग्राम सिकोहला थाना जसपुरा जिला बांदा के साथ हुआ था। हैसियत के अनुसार दान दहेज देने के बाद भी ससुराली जन बाइक व पांच लाख रुपये की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ मारपीट की जाती, मायके आकर उसने परिजनों को ससुरालीजनों की करतूत बताई तो परिजनों ने आरजू मिन्नत की मगर ससुरालीजनों के उत्पीड़न का सिलसिला चलता रहा। 30 दिसंबर को ससुरालीजनों ने मांग पूरी न होने पर जान ...