बदायूं, सितम्बर 22 -- महिला की शिकायत पर न्यायालय सिविल जज जूनियर डिविजन दातागंज के आदेश के बाद पुलिस ने पति सहित छह ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दातागंज कोतवाली के गांव सौरंगपुर की रहने वाली ज्योति साहू ने न्यायालय प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले दहेज को लेकर प्रताड़ित कर रहे थे। आरोपियों ने तीन लाख रुपये लाकर डीजे बनवाने का दबाव बनाया और मना करने पर मारपीट की। ज्योति ने न्यायालय में यह भी बताया कि उसकी शादी वर्ष 2020 में सतीश कुमार पुत्र टीकाराम निवासी गांव कुरऊ सिविल लाइंस कोतवाली के साथ हुई थी। पति सतीश, ससुर टीकाराम, सास रामलली, देवर धर्मवीर, जेठ मोरपाल और जेठानी लक्ष्मी दहेज से असंतुष्ट रहे। आरोप है कि लगातार मारपीट, गाली-गलौज और तानों से परेशान किया जाता रहा। प...