बदायूं, फरवरी 27 -- न्यायालय के आदेश पर सिविल लाइन कोतवाली में एक महिला के पति व देवर के खिलाफ जानेलवा हमले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। उसावां थाना क्षेत्र के गांव नवीगंज हाल निवासी ग्राम कुलचौरा की रहने वाले संगीता ने अपने पति और देवर पर जानलेवा हमला करने और पुलिस द्वारा शिकायत न दर्ज करने का आरोप लगाते हुए न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी। प्रार्थना पत्र के अनुसार आरोपियों ने संगीता का गला दबाकर उसे मारने की कोशिश की और बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी एक उंगली भी टूट गई। संगीता ने बताया कि घटना 15 जनवरी 2025 की है। जब संगीता अपने घर पर थी। उसी दौरान उसके पति बृजेश यादव और देवर नन्हे यादव ने उस पर हमला किया। शोर सुनकर गांव के लोग मौके पर पहुंचे और संगीता को बचाया। इसके बाद वह थाने ...