संतकबीरनगर, अगस्त 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने पति पर दुष्कर्म और जेठ-ससुर पर सामूहिक दुष्कर्म व चार अन्य ससुरालियों पर प्रताड़ना का केस दर्ज किया है। आरोप है कि जेठ व ससुर उसके साथ प्राकृतिक और अप्राकृतिक दुष्कर्म करते थे और विरोध पर बांध कर मारते-पीटते थे तथा कमरे में बंद रखते थे। इस मामले में केस दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। बखिरा क्षेत्र की रहने वाली युवती का आरोप है कि कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के एक गांव निवासी हबीबुर्रहमान उसे एक साल से शाादी का वादा करके उसे गांव से बहला फुसला कर भगा ले गया। वह अपने साथ करीब चार लाख के सोने-चांदी के जेवरात और एक लाख नकदी विवाह के लिए ले गई। आरोप है कि प्रेमी उसे करीब आठ माह तक इधर-उधर घुमाता रहा और उसके साथ दुष्कर्म करता रहा। जब उसका जेवर और पैसा ...