मऊ, सितम्बर 23 -- घोसी। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा पतीला जमीन पतिला में उच्च न्यायालय के आदेश पर सोमवार को तहसील प्रशासन ने दो मकानों पर जेसीबी चलाकर अवैध कब्जे से मुक्त कराया। कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्राम सभा पतिला जमीन पतिला स्थित गाटा संख्या 372 रकबा 0.406 हेक्टेयर राजस्व अभिलेख में पोखरी के नाम पर दर्ज है। इस पर गांव निवासी दलसिंगार द्वारा 0.005 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया गया था। जिसके संबंध में रिट याचिका दायर की गई थी। इसी प्रकार गाटा संख्या 374 रकबा 0.028 हेक्टेयर जो नवीन परती के नाम पर दर्ज है। उस पर रामबट राजभर द्वारा 0.008 हेक्टेयर भूमि पर कब्जा किया गया था। उक्त मामले में भी जनहित याचिका लंबित थी। उच्च न्यायालय के आदेश पर सोमवार को तहसीलदार डा.धर्में...