गोरखपुर, सितम्बर 7 -- गुलरिहा, हिन्दुस्तान संवाद। गुलरिहा बाजार नहर के पास स्थित एक फल की दुकान के सामने खड़ी मैजिक में 22 दिसंबर 2024 को गाड़ी ड्राइवर का शव डिग्गी में संदिग्ध अवस्था में मिला था। मृतक की पत्नी का आरोप है कि दो पहिया वाहन में मैजिक से ठोकर लगने पर बाइक मालिक व कुछ लोगों के मारने पीटने से पति की मौके पर ही मौत हो गई थी। पीड़िता स्थानीय लोगों के प्रभाव में मुकदमा नहीं लिखे जाने का आरोप लगाते हुए न्यायालय की शरण ली है। कोर्ट के आदेश पर गुलरिहा पुलिस तीन नामजद समेत आठ के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक क्षेत्र के सराय गुलरिहा निवासी मनोज 41 वर्ष पुत्र स्व रामप्यारे पिछले बीस वर्षों से गाड़ी चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी सिब्बी देवी का आरोप है कि 21 दिसंबर 2024 की शाम साढ़े छह बजे उसके पति मनोज...