महाराजगंज, जुलाई 18 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर कोतवाली क्षेत्र अमरूतिया खास में गुरुवार को हाईकोर्ट के निर्देश पर तहसील प्रशासन ने नौ घरों को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया। इस कार्रवाई में कई महिलाएं व परिवार बेघर हो गए। प्रभावित लोगों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाया। कहा कि मकान को तोड़ने से पहले नोटिस उन्हें नहीं दी गई। ग्रामीणों ने कार्रवाई में भेदभाव का आरोप लगाया। कहा कि दस घरों के खिलाफ कार्रवाई होनी थी, लेकिन केवल नौ घरों को बुलडोजर से तोड़ा गया है। अमरूतिया खास में रास्ते की भूमि पर मकान बनाने का मामला हाईकोर्ट तक पहुंचा था। बेदखली के आदेश का प्रभावी पालन नहीं होने पर हाईकोर्ट ने कार्रवाई के लिए निर्देशित किया था। आदेश के अनुपालन में तहसील प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर मकानों को ध्वस्त कराना शुरू कर दिया। इससे परिजन रोने-बिलखने लगे। उ...