शामली, जून 4 -- क्षेत्र के ग्राम जिजौला निवासी एक किसान ने धोखे से कृषि भूमि का बैनामा कराने व विरोध करने पर मारपीट करने व पत्नी से छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमा न्यायालय के निर्देश पर दर्ज हुआ है। आरोप है कि आरोपी घर से 10 हजार रुपये नगद भी उठा ले गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ग्राम जिजौला निवासी शकील पुत्र नसरुद्दीन ने आरोप लगाया कि उसे अपनी बेटी के रिश्ते के लिए रुपये की सख्त जरूरत थी। उसने शब्बीर पुत्र फजर अली निवासी जिजौला से चार लाख रुपये उधार मांगे। शब्बीर ने सिक्योरिटी के नाम पर ढाई बीघा जमीन गिरवी रखने की बात कही। 27 मई 2024 को ऊन तहसील में शकील से पहले से तैयार कागजों पर अंगूठा और हस्ताक्षर कराकर जमीन को हड़प लिया। शकील का आरोप है कि उसे चैक भी दिया गया, लेकिन बाद में शब्बीर ने चैक वापस ले लिया और फिर कई बार टालम...