गोपालगंज, नवम्बर 12 -- -मुखिया और सरपंच सहित दस ग्रामीण नामजद मुखिया और सरपंच ने आरोप को बताया निराधार फुलवरिया, एक संवाददाता। न्यायालय के आदेश पर दो वर्ष बाद फुलवरिया थाने में नीलामी तालाब से अवैध रूप से मछली मारने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह मामला कुंवर बथुआ गांव निवासी आलोक कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह द्वारा दर्ज कराया गया है। उन्होंने अपने आवेदन में स्थानीय मुखिया और सरपंच सहित दस ग्रामीणों को नामजद किया है। नामजद आरोपियों में पैकौली नारायण गांव के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष गुलाम रसूल कप्तान, संग्रामपुर गोपाल गांव के सरपंच उपेंद्र प्रसाद यादव, सेलार खुर्द गांव के अजय यादव, जवाहीर शर्मा, विनीत यादव, तथा पैकौली बदो टोला धुसा गांव के विक्की यादव, प्रिंस यादव, चंदन यादव सहित अन्य ग्रामीण शामिल हैं। थानाध्यक्ष कुंदन क...