संतकबीरनगर, जून 8 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। कोर्ट के आदेश पर शनिवार को महुली पुलिस ने ग्राम कर्री निवासी एक व्यक्ति की तहरीर पर गांव के ही दो सगे भाइयों समेत पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। उक्त मामला छह माह पूर्व का बताया जा रहा है। न्यायालय को दिए गए प्रार्थना पत्र में कर्री गांव के आमिर हसन अंसारी पुत्र अब्दुल हकीम ने बताया कि 15 दिसम्बर 24 की शाम आठ बजे गांव का एक युवक पुरानी रंजिश को लेकर भाई और अन्य लोगों के साथ पहुंचा। दरवाजे पर खड़ा होकर भद्दी-भद्दी गाली देने लगा। एतराज करने पर मारने के लिए दौड़ा लिया। वह जान बचाने के लिए घर में घुसा तो पीछे से उक्त लोग पहुंच गए। घर में घुसकर लाठी-डंडे और लात-घूसों से पिटाई करने लगे। गंभीर रूप से घायल करने के बाद घर में रखे सामान को क्षतिग्रस्त कर दिया। पी...