संतकबीरनगर, सितम्बर 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने 32,47,893 रुपये का माल उधार लेकर हड़प लेने के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज किया। पीड़ित शरद खंडेलवाल पुत्र कृष्ण कुमार निवासी ए-603, जेमिनी रेजीडेंसी, बशारतपुर, थाना शाहपुर, जिला गोरखपुर का आरोप है कि उसका फर्म खंडेलवाल लोहा प्रा लि, ए-1/26, सेक्टर 15, गीडा, जनपद गोरखपुर में स्थित है। जहां लोहे से सम्बंधित सामग्रियों का व्यापार करते है। व्यापार के क्रम में जैद अहमद (कल्लन) व अब्दुल मन्नान निवासी जैद आयरन स्टोर्स, मूल गढ़ी, बसहिया रोड, माली टोला खलीलाबाद ने उसके फर्म से विगत 7-8 वर्षों से व्यापार करते चले आ रहे है। जिससे उसके और जैद अहमद व अब्दुल मन्नान के बीच वैश्वासिक सम्बन्ध स्थापित हो गया। जिसका फायदा उठाते हुए जैद अहमद व अब्दुल मन्नान ने ...