बहराइच, जनवरी 19 -- बहराइच। रानीपुर थाने के सदियाबाद के मजरे सोतिया में 14 नवम्बर को हमलावरों ने भूमि विवाद में घर में घुसकर रामकुमार पुत्र सूर्य लाल को मारपीट कर घायल कर दिया था। बचाने आए भतीजे राज किशोर पुत्र गंगाराम भी घायल हो गए। पुलिस ने मेडिकल कराया पर एफआईआर दर्ज नही की थी। एसपी से शिकायत पर भी नतीजा शून्य रहा। पीड़ित ने कोर्ट की शरण में जाने पर हुए आदेश के बाद हरकत में आई पुलिस ने राजित सहित चार को नामजद कर केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...