संतकबीरनगर, अक्टूबर 12 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने दो लोगों पर जालसाजी का मुकदमा दर्ज किया। बस्ती जनपद के कोतवाली बस्ती क्षेत्र के करियापार के रहने वाले सुहेल अहमद पुत्र अजमत अली का आरोप है कि आराजी नंबर 4 टोटल रकबा 0.239 हेक्टेयर है। बसडीला के हबीबुल्लाह पुत्र असगर अली संक्रमणीय भूमिधर थे। जिसमें इनका हिस्सा 1/3 भाग था। उक्त आराजी में वे अपना सम्पूर्ण हिस्सा 1/3 भाग अर्थात रकबा 0.079 2/3 हेक्टेयर का बैनामा 06 मार्च 2013 ई-को सुहेल अहमद के हक में बेच दिए थे। उसी समय उसको बैनामाशुदा रकबा पर कब्जा दखल भी दे दिए थे। बैनामा के आधार पर आराजी नंबर 4 में रकबा 0.079 2/3 हेक्टर का वह संक्रमणीय भूमिधर है। हबीबुल्लाह का आराजी नंबर 4 में कुछ भी रकबा शेष नहीं बचा था। इसकी पूरी जानकारी हबीबुल्लाह को पूरी तरह...