हरिद्वार, जून 8 -- कनखल क्षेत्र में एक कपड़ा व्यापारी की दुकान में चोरी हो गई। यह घटना वर्ष 2021 की है, अब पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुकान मालिक ने आरोप लगाया है कि यह वारदात पुरानी रंजिश के कारण की गई और आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। विजयपाल सिंह, निवासी आर्यनगर ज्वालापुर ने शिकायत कर बताया कि उनकी पीठ बाजार जगजीतपुर में 'विजय क्लॉथ हाउस नाम की दुकान है। वे फरवरी 2021 में कुछ दिनों के लिए बाहर गए थे। वापस लौटने पर दुकान की पश्चिमी दीवार टूटी मिली और छह से सात लाख रुपये मूल्य के कपड़े, बीमा कागजात और अन्य दस्तावेज गायब थे। व्यापारी ने गुड्डी, आयुष, किरनपाल, रवि, आशु और सोनू पर चोरी की साजिश रचकर वारदात को अंजाम देने का आरोप लगाया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...