पीलीभीत, जुलाई 18 -- पीलीभीत। मोहल्ला बुजकसावान के रिजवाना बी ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि उसकी शादी पांच साल पूर्व मोहम्मद हसीन पुत्र मोहम्मद यामीन निवासी श्रीराम कॉलोनी खजुरी खास दिल्ली से हुई थी। शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोग दहेज में पांच लाख रुपये और चार पहिया वाहन की मांग करने लगे। दहेज न देने पर मारपीट की जाती थी। उसके चार साल के पुत्र मोहम्मद हसन को भी आरोपी मारने पीटने लगे। दो साल पूर्व आरोपियों ने विवाहिता और उसके पुत्र को मारपीट कर घर से निकाल दिया। ससुर ने अपने पुत्र की दूसरी शादी करने की धमकी दी। इसकी शिकायत पुलिस से की गई लेकिन रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...