पीलीभीत, सितम्बर 28 -- पीलीभीत। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला बुजकसावान निवासी नगमा पुत्री शमसाद ने कोर्ट के आदेश पर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि उसकी शादी पांच फरवरी 2020 को बरेली जिले के मोहल्ला नवादा शेखान निवासी मोहम्मद आजम के साथ हुई थी। शादी के बाद उसके पति के अलावा मोहम्मद आजाद,मोहम्मद लाल,चांद,तसलीम,अफसार,आफरान,आमिर,रूखसाना दहेज में बाइक और दो लाख रूपये की मांग करने लगे। दो पुत्रों के जन्म के बाद भी ससुराल पक्ष के लोग नहीं माने। वर्ष 2022 में उसका पति काम करने के लिए कुवैत चला गया। उसकी गैरमौजूदगी में ससुराल पक्ष के लोग उसको प्रताड़ित करने लगे। पति की दूसरी जगह शादी कराने और तलाक देने की धमकी दी गई। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर उसे नाबालिग पुत्रों के साथ घर से निकाल दिया। तब से वह मायके में रह रही है।

हिंदी हिन्द...