आरा, अप्रैल 27 -- बिहिया। नगर के बरतर स्थित दुर्गा मंदिर में कोर्ट के निर्देश पर एक दुकान को रविवार को खाली कराकर मंदिर कमिटी को सौंप दिया गया। बताया जाता है कि मंदिर में उक्त दुकानदार द्वारा कमिटी को न तो किराया दिया जा रहा था और न ही खाली किया जा रहा था। इसे लेकर मामला न्यायालय में चल रहा था। रविवार को न्यायालय के निर्देश पर दुकान का ताला तोड़कर व उसमें रखे सामानों की सूची बनाकर मंदिर कमिटी को सौंप दिया गया। इस दौरान कोर्ट की ओर से बहाल सर्वे अधिवक्ता आयुक्त विजय शंकर तिवारी व मंदिर कमिटी के अधिवक्ता चन्द्रकांत चौबे के अलावा मंदिर कमिटी से जुड़े अध्यक्ष मुकेश श्रीवास्तव सहित अन्य थे। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। सड़क दुर्घटना में पत्रकार घायल, वाहन क्षतिग्रस्त बड़हरा। बड़हरा थाना क्षेत्र के आरा-बड़हरा मुख्य मार्ग पर सेमरिया बाजार ...