बहराइच, सितम्बर 9 -- घर में घुसकर मां बेटी से मारपीट कर हुई थी लूट पुलिस ने तब आरोपी पर की थी शांति भंग की कार्रवाई बहराइच, संवाददाता। घर में घुसकर मां-बेटी के साथ मारपीट कर घायल करने व सोने की नथुनी बाला की लूटकर भागने के मामले में कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया। इस मामले में पुलिस ने महज शांति भंग की कार्रवाई की थी। पीड़ित ने अदालत का दरवाजा खटखटया था। साढ़े पांच माह बाद चार महिलाओं सहित आठ को नामजद कर घर में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़, लूट, जानमाल की धमकी की धाराओं के तहत केस दर्ज कराया है। मटेरा थाने के जौकहा सालारपुर गांव निवासनी किस्मतुल जहां पत्नी छोटकऊ का छोट्टन आदि से भूमि विवाद चल रहा था। 24 मार्च की रात हमलावरों ने किस्मतुल का जीना ढहा रहे थे। विरोध करने पर हमलावरों ने पीड़िता को मारने को दौड़ाया। तो वह घर में घुस गई। हमलावर...