कन्नौज, अक्टूबर 10 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगर के सौरिख रोड स्थित एक मंदिर के पास से महिला और उसके मासूम बेटे का कार सवार लोगों ने अपहरण कर लिया था। इस मामले की महिला के पति ने पांच माह बाद कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कराई है। दर्ज कराई गई रिपोर्ट के मुताबिक 24 मई 2025 की सुबह नगर के एक मोहल्ले में किराए के मकान में रह रही महिला अपने मासूम बेटे और भाई के साथ सलवार सूट सिलवाने बाजार गई थी। जब वह सौरिख रोड पर मंदिर के सामने एक दुकान पर खड़ी थी। इसी बीच फर्रुखाबाद क्षेत्र के अमलापुर गांव निवासी सुरजीत उर्फ सुभाष व तेजा नगला निवासी मल्लू, मेरापुर थाने के ग्राम नौली निवासी वीकेश ने महिला और उसके बच्चे का जबरन अपहरण कर गाड़ी में डाल लिया था। जब महिला के भाई ने शोर मचाया तब वह लोग उसे जानमाल की धमकी देते हुए भाग निकले थे। महिला के पति ने दर्ज क...