फतेहपुर, जुलाई 19 -- थरियांव,संवाददाता। थाना क्षेत्र के भागूपुर निवासी बुजुर्ग मोतीलाल लोधी की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पिता पुत्र के खिलाफ जहर देकर हत्या करने और धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया है। साथ ही मामले में तत्कालीन थाना प्रभारी और हल्का इंचार्ज पर भी आरोपियों से मिले होने का भी आरोप लगाया है। तहरीर में दोनों पुलिस कर्मियों के नाम का जिक्र है। बता दें कि बीते 10 अप्रैल की मोतीलाल की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। मौत से कुछ एक दिन पूर्व क्षेत्र के एक लड़के ने मोतीलाल पर कुकर्म का आरोप लगाते हुए केस दर्ज कराया था। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की थी। लेकिन मोतीलाल की मौत हो गई थी। पुलिस का दावा था कि मोतीलाल ने मुकदमा दर्ज होने के बाद जहर खाकर आत्महत्या कर ली। वहीं परि...