प्रतापगढ़ - कुंडा, अप्रैल 28 -- प्रतापगढ़। दिलीपपुर के रामपुर अधारगंज निवासी रिजवान खलील को बकरा चोरी का केस दर्ज कराने के लिए कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। रिजवान के अनुसार 17 जनवरी 2024 की रात उनका एक बकरा, उनके भाई इबाद अली के चार, गुलशाद के दो एजाज के दो बकरे और तीन बकरी चोरी हो गई। तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट नहीं दर्ज की। इसके बाद उन्हें कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। कोर्ट के आदेश पर अज्ञात के खिलाफ बकरा चोरी का केस दर्ज किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...