बदायूं, मई 19 -- न्यायालय के आदेश पर एक दरोगा, दो महिला सिपाही समेत छह लोगों पर सिविल लाइन कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित ने न्यायालय में दायर किए वाद में कहा है कि पुलिसकर्मी गांव के एक व्यक्ति का नाम व पता पूछने के बहाने उसके घर में घुस आए। जब उसने भलाई-बुराई के चक्कर में नाम व पता बताने से इंकार किया तो पुलिसकर्मियों ने उसके साथ मारपीट की और उसके घर में तोड़फोड़ की। बाद में उस पर मुकदमा दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया। जब वह जमानत पर घर लौटा तो उसने आरोपियों पर कार्रवाई की न्यायालय से गुहार लगाई। न्यायालय ने आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के सिविल लाइन कोतवाली पुलिस को आदेश दिए। मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच करने में जुट गई है। सिविल लाइन कोतवाली के गांव बरातेगदार निवासी देवेश पटेल का कहना है कि 27 अगस्त 2024 की सुबह वह अपन...