संतकबीरनगर, अप्रैल 8 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने सोमवार को मुंडेरी गांव के रहने वाले दपंति समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। इन पर बलवा, घर में घुस कर मारने-पीटने, तोड़फोड़ करने और डकैती का आरोप है। मुंडेरी निवासी पीड़ित रीता पत्नी सूर्यनाथ का आरोप है कि उसकी चचेरी पतोहू मुनिया देवी विधवा है। वह मुंडेरी चौराहे पर कास्मेटिक की दुकान चलाती है। उसी के बगल में रामहित का मेडिकल स्टोर है। आरोप है कि रामहित अक्सर मुनिया देवी के घर आता-जाता है। वह कई बार उसको मना कर चुकी है। इसी बात को लेकर 21 जून 2024 को रात आठ बजे मुनिया देवी, नीरज, मोहन, गुड़िया, उर्मिला, सुनीता और राम हित चौहान निवासी कुसुरू खुर्द घर में घुस कर उसके ऊपर हमला कर दिए। उसे बुरी तरह से मारा-पीटा और घर में रखा सामान लूटपाट कर तोड़फोड़ कि...