संतकबीरनगर, मई 25 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के बखिरा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर भैंसठ के रहने वाले दंपति समेत 07 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। भैंसठ निवासी पीड़ित ऊषा देवी पत्नी गोरखनाथ का आरोप है कि 28 फरवरी 2025 की शााम 07 बजे जमीन संबंधी विवाद को लेकर विपक्षी उसके दरवाजे पर चढ़ आए और अपशब्द कहने लगे। मना करने पर लोग उसे मारने-पीटने को दौड़ाया। वह भाग कर अपने घर में गई तो पीछे से लोग उसके घर में घुस गए और उसे मारा पीटा। बचाव में बेटी पूजा और बेटा परमेंद्र आए तो लोगों ने उन्हें भी मारा पीटा। पिटाई से तीनों को चोटें आईं। वह मुकदमा दर्ज कराने को दौड़ती रही, पुलिस ने उसके प्रार्थना पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की। विपक्षी की तहरीर पर पुलिस ने उसके घर वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। मजबूर होकर वह कोर्ट की शरण ली। एसओ राकेश...