संतकबीरनगर, सितम्बर 19 -- संतकबीरनगर। कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ लकड़ा गांव के रहने वाले दंपति और बेटे के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया। कोतवाली क्षेत्र के कोल्हुआ लकड़ा गांव निवासी प्रशांत राय उर्फ छोटू राय पुत्र लौहर राय का आरोप है कि वह 24 अप्रैल 2025 को सुबह छह बजे अपने खेत स्थित चंदनी बखिरा में मशीन से भूसा बनवा रहे थे। हवा के कारण भूसा गांव की राजमती, बहादुर, दीनानाथ के ऊपर उड़ कर चला गया। उसी वजह से तीनों लोग उसे गाली गलौज करने लगे। मना करने पर तीनों लोग उसे मशीन से खींच लिए और लात मुक्का, थप्पड़ से मारेपीटे। शोर पर उसके भाई और आस-पास के लोगों ने बीच-बचाव किया, तब जाकर उसकी जान बची। बहादुर ने उसकी जेब से 2000 रुपये छीन लिए और भाग गए। पुलिस ने कार्रवाई नहीं की तो मजबूरी में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसओ...