संतकबीरनगर, दिसम्बर 5 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर मेंहदावल पुलिस ने दंपति समेत चार लोगों के खिलाफ गुरुवार की देर शाम षडयंत्र के तहत महिला की हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया। बखिरा क्षेत्र के लगड़ावार गांव निवासी लालकेश सिंह पुत्र बृजनंदन सिंह का आरोप है कि उनका विवाह प्रिया सिंह पुत्र महेश्वर सिंह निवासी बारहगद्दी मेंहदावल थाना मेंहदावल के साथ हुआ था। महेश्वर सिंह अपने पिता मारकंडेय सिंह के इकलौते बेटे थे। एक मार्ग दुर्घटना में उनका और उनके पुत्र सूरज सिंह की मौत हो गई थी। मारकंडेय सिंह की बेटी और स्वर्गीय महेश्वर सिंह की बहन के पुत्र संदीप सिंह और सौरभ सिंह उर्फ पहाड़ी पुत्र नौरंग सिंह तथा पूजा पत्नी संदीप सिंह निवासी बारगद्दी मेंहदावल संपत्ति की लालच में आकर अपने नाना मारकंडेय सिंह को बरगलाने लगे कि अपनी जायदाद वह ...