पीलीभीत, नवम्बर 18 -- जहानाबाद। थाना जहानाबाद क्षेत्र के मोहल्ला पुरैना निवासी मधु कुमारी पुत्री सोमदत्त ने कोर्ट के आदेश पर थाना जहानाबाद में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमें कहा गया कि उसकी दादी ओमवती पत्नी रोशन लाल पिछले दो महीने से बीमार चल रही थी। उसकी दादी उसके तहरे भाई विश्वास कश्यप उर्फ मुकेश के घर पर रह रही थी और उनका सारा सामान भी उन्हीं के पास रखा था। 16 अगस्त को दोपहर तीन बजे उसकी दादी को बुखार होने पर उन्होंने दवाई के लिए रुपए मांगने गए तो विकास और उसकी पत्नी ओमकांति ने उसकी दादी के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट की। इससे उनके कूल्हे की हड्डी टूट गई। उनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आरोप है कि मुकेश और उनकी पत्नी ओमकांति उसकी दादी को मारकर उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंद...