संतकबीरनगर, अक्टूबर 8 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने चकमदारूल्लाह उर्फ मलोरना गांव निवासी दंपति के खिलाफ एससीएसटी एक्ट का केस दर्ज किया। पीड़िता दासी देवी पत्नी धर्मदास का आरोप है कि वह एक अगस्त 2025 को गांव के पश्चिम अपने धान के खेत में घास निकालने गई थी। उसके खेत के बगल में गांव के श्रीराम यादव और उनकी पत्नी देवंता देवी अपने खेत में पहले से मौजूद थे वे घास निकाल रहे थे। उसके खेत की मेड़ी कटी थी। जिसकी वजह से उसके खेत का पानी श्रीराम यादव के खेत में बह रहा था। उसने श्रीराम यादव से पूछा कि उसके खेत की मेड़ी किसने कटा दिया तो वहां उपस्थित श्रीराम यादव व उनकी पत्नी देवंता देवी उसके ऊपर भड़क गए और गाली गलौज देते हुए उसे जाति सूचक शब्दों से अपमानित करने लगे। मना करने पर उसे खेत म...