संतकबीरनगर, सितम्बर 14 -- संतकबीरनगर। कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने शनिवार को समदहा गांव के दंपति और बेटे समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित रामरूप पुत्र रामपत का आरोप है कि 31 मई 2025 की रात करीब 10 बजे ईंट व पेड़ के बंटवारे की पुरानी रंजिश को लेकर विपक्षी उसे गाली गलौज करते हुए उसे और उसके बेटे प्रिंस व मन्नू को बुरी तरह से मारने-पीटने लगे। पिटाई से तीनों को चोटे आई। उसका केस पुलिस नहीं दर्ज किया। शांतिभंग की आशंका में चालान कर दिया। पुलिस ने उसका और उसके बेटों का मेडिकल करवाया। उसका मुकदमा पुलिस नहीं लिखा और विपक्षी की ओर से उसके और परिवार वालों पर केस दर्ज कर लिया। मजबूरी में कोर्ट की शरण लेनी पड़ी। एसओ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि भगवानदास, पिंटू, दीपक, लवंगी देवी, शिवानी के खिलाफ केस दर्ज किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...