संतकबीरनगर, अगस्त 1 -- संतकबीरनगर, हिटी। कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने गौहनिया गांव के रहने वाले दंपति और बेटे-बेटी समेत 07 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया। पीड़ित रमई गुप्ता पुत्र सुन्नर गुप्ता का आरोप है कि 24 जून 2025 को शाम सात बजे जमीन संबंधी विवाद को लेकर उसके सगे पट्टीदार बंधू गुप्ता आदि उसे गाली गलौज करने लगे। विरोध पर लोग उसे लाठी-डंडे व लोहे की पाइप से मारा-पीटा। वह जान बचाकर घर में भागे तो लोग घर में घुस गए और मारने-पीटने लगे। बचाव में उसका बेटा संतोष, पुत्री सीमा व भाई की पत्नी लक्ष्मी पहुंची तो उक्त लोग उन्हें भी मारा पीटा। लोग 10 हजार रुपये के गृहस्थी का सामान तोड़ कर नष्ट कर दिए। स्थानीय पुलिस ने उसके बेटे मुकेश को दो थप्पड़ मार कर खदेड दिया। 17 अप्रैल 2025 को उल्टे पुलिस उसके परिवार वालों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। जबकि उसक...