संतकबीरनगर, अगस्त 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर बखिरा पुलिस ने बंजरिया पठान गांव के रहने वाले तीन सगे भाई समेत छह के खिलाफ घर में घुस कर मारने-पीटने और तोडफोड़ करने का मुकदमा दर्ज किया। केस दर्ज कर पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है। बखिरा क्षेत्र के बंजरिया पठान निवासी तबरेज पुत्र हमीद का आरोप है कि उसके गांव में 23 मई 2025 को शादी थी। शाम करीब 07 बजे वह रास्ते से होकर अपने घर जा रहे थे। उसी दौरान गांव के विरेंद्र, संतोष, मनोज, नागेंद्र, बुद्धिराम, सोनू गोलबंद होकर उसे रास्ते में घेर लिए और गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोग उग्र हो गए और उसकी बाइक ढकेल दिए तो वह बाइक छोड कर जान बचाकर अपने घर में भाग कर पहुंचे। आरोप है कि उक्त लोग उसके घर में घुस गए और उसे मारेपीटे और घर के अंदर तोड़फोड़ किए। पुलिस को तहरीर दिया,...