औरैया, नवम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के गांव निवासी महिला ने अपने ही गांव के तीन लोगों पर छेड़छाड़ का उल्हाना देने पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है। पीड़िता ने कोर्ट के आदेश पर घटना के 14 महीने के बाद अयाना थाना में तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक गांव निवासी महिला ने शनिवार को अयाना थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। बताया कि उसके गांव के अंकित, मनीष व विकास उसपर गलत नीयत रखते हैं और आए दिन खेत पर जाने के दौरान छेड़छाड़ करते थे। इससे तंग आकर उसने अपनी आपबीती अपने पति को बताई। आरोपियों के घर उल्हाना देने पर उनके परिजन ने शिकायत सुनने की जगह उसको धमका कर भगा दिया। 20 अगस्त 2024 को आरोपियों ने उल्हाना देने को लेकर उसे धमकी दी। 27 अगस्त 2024 को वह घर पर अकेली खाना बना रही थी। तभी तीनों आरोपी घर में घुस आए और मुंह में कपड़ा कर भरकर उसके साथ दुष्कर...