संतकबीरनगर, मार्च 17 -- धर्मसिंहवा,हिन्दुस्तान संवाद। धर्मसिंहवा थाना क्षेत्र के एक महिला की शिकायत पर स्थानीय पुलिस ने उसके भाई के साले और दो अन्य साथियों पर नसीली दवा खिलाकर दुष्कर्म करने और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मुकदमा दर्ज किया है। खेसरहा थाना क्षेत्र के टड़वरिया गांव निवासी रीता देवी ने कोर्ट में दिए गए बयान में बताया है कि दो फरवरी को वह अपने चचेरे भाई ग्राम कंवर- कंवरी थाना धर्मसिंहवा के यहां आई हुई थी। उसी कार्यक्रम में उसके भाई का साला बुद्धिसागर पुत्र वंशराज ग्राम सप्ती नानकार थाना खेसरहा जनपद सिद्धार्थनगर भी आया हुआ था। पीड़ित महिला का आरोप है कि रात्रि में दस बजे बुद्धिसागर ने कोल्डड्रिंक में नसीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया और एकांत स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया। उसका वीडियो और फोटो भी बनाया। हो...