प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 3 -- पट्टी, हिन्दुस्तान संवाद। आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के मझिगवां गांव में 16 मार्च 2024 को संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क के किनारे मृत मिले अधेड़ के मामले में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। आसपुर देवसरा क्षेत्र के पूरे बंसीधर गांव निवासी आशीष कुमार विश्वकर्मा पुत्र रघुनाथ विश्वकर्मा का आरोप था कि उनके पिता 16 मार्च 2024 को सामान लेने के लिए पट्टी बाजार गए थे। रात करीब आठ बजे उन्हें जरिए मोबाइल सूचना दी गई कि उनके पिता की हत्याकर शव को सड़क के किनारे फेंक दिया गया है। वह क्षेत्र के मझिगवां गांव के निकट घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची। जांच करने के साथ ही मौके पर जुटे लोगों से पूछताछ की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुत्र का आ...