सहारनपुर, नवम्बर 8 -- घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने व बलकटी से हमला कर उसे व उसकी सास को घायल करने के आरोप में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर तीन महिलाओं सहित छह नामजद व दो अज्ञात समेत आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली में दर्ज मुकदमे में पीड़िता का कहना है कि उसका पति हिमाचल प्रदेश के पांवटा साहिब में मजदूरी करता है। घर पर वह अपनी सास के साथ रहती है। आरोप है कि पड़ोसी उससे रंजिश रखते है, विगत 15 अक्टूबर की सुबह उन्होंने उसके व सास के साथ घर में घुसकर मारपीट की।उसने पुलिस से शिकायत की तोआरोप है कि रात में करीब आठ बजे आरोपी फिर उसके घर में घुस आए और उसे कमरे में खींचकर उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया विरोध करने पर बलकटी से हमला किया। इसमें उसका हाथ कट गया। इतना ही नहीं उसकी सास को भी बेरहमी से पीटा गया। आरोप है क...