संभल, अगस्त 13 -- सदर कोतवाली क्षेत्र के शेर खां सराय गांव में मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बीघा से अधिक सरकारी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराया। इस सरकारी भूमि पर तारबंदी कर अवैध कब्रिस्तान बना लिया गया था, जिससे इस भूमि का सार्वजनिक उपयोग नहीं हो पा रहा था। मामले में तहसीलदार संभल न्यायालय ने 9 जुलाई को कब्जा हटाने के आदेश जारी किए थे। आदेश के अनुपालन में एक विशेष समिति गठित की गई। मंगलवार को सिटी मजिस्ट्रेट सुधीर कुमार, तहसीलदार धीरेन्द्र प्रताप सिंह, सीओ आईपीएस आलोक भाटी, राजस्व टीम और पुलिस बल मौके पर पहुंचा। टीम ने गाटा संख्या 128 और 129 का सीमांकन कराया और करीब तीन बीघा से अधिक भूमि से कब्जा हटवाया। तहसीलदार धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि जमीन पर कब्रनुमा ढांचे बनाकर कब्जा किया गया था। यह कब्जा बहुत पुराना मा...