मुरादाबाद, सितम्बर 6 -- सिविल लाइंस थाना पुलिस ने शेरुआ चौराहा निवासी विनय कुमार, उसके बेटे पारस और राहुल विश्नोई समेत सात लोगों के खिलाफ मारपीट, जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। यह मुकदमा कोर्ट के आदेश पर छजलैट के गांव मुंडाला निवासी महिला नेहा की तहरीर पर लिखा गया है। छजलैट के गांव मुंडाला निवासी नेहा पत्नी नवनीत ने दर्ज रिपोर्ट में बताया कि बीते 5 अगस्त को शाम के समय वह अपने पति नवनीत के साथ शेरुआ चौराहा स्थित सतेंद्र की टाइल्स की दुकान पर अपने निर्माणाधीन मकान के लिए टाइल्स देखने गई थीं। उसी दौरान दुकानद मालिक सतेंद्र से रंजिश के चलते शेरुआ चौराहा निवासी विनय कुमार अपने बेटे विनय, साथी राहुल विश्नोई और तीन-चार अज्ञात व्यक्तियों के साथ लाठी-डंडा और चाकू लेकर वहां पहुंच गया। सभी आरोपियों ने सतेंद्र को गाली देना शुरू कर दिया। नेहा के अन...