संतकबीरनगर, अक्टूबर 25 -- धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के कड़जी-रुस्तमपुर गांव में भूमि विवाद को लेकर बीते 15 जुलाई को पति-पत्नी को मारपीट कर घायल कर देने तथा पत्नी के गले से सोने का मंगलसूत्र छीन लेने के आरोप में कोर्ट के आदेश के अनुपालन में शुक्रवार को पुलिस ने तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के कड़जी-रूस्तमपुर गाव निवासी सेराज अहमद पुत्र फैय्याज ने बताया कि बीते 15 जुलाई 2025 की शाम करीब 3 बजे वह अपने खेत की मेड़बंदी कर रहा था। उसी दौरान उसके पट्टीदार इकबाल अहमद अपनी पत्नी कनिज रोकईया और मौलाना कनछेद के साथ लाठी-डंडा और हाकी लेकर खेत पर पहुंच गए और उसे भद्दी-भद्दी गालियां देने लगे। उसने गाली देने से मना किया तो इकबाल अहमद उसे हाकी से मारने लगे जिससे उसके कंधे पर गं...