संतकबीरनगर, अगस्त 17 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। कोर्ट के आदेश पर शनिवार की देर शाम कोतवाली खलीलाबाद पुलिस ने बखिरा क्षेत्र के नवापार गांव के रहने वाले तीन लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया। कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के कोल्हुआ लकड़ा निवासी बबलू निषाद पुत्र सोमई का आरोप है कि उसका एकमात्र पुत्र राम बचन निषाद विधि स्नातक शुरू से ही शहर में रहकर पढ़ाई किया। घर पर ही स्नान करता वो फिल्टर का पानी का प्रयोग करता रहा। बेटा राम बचन उसके साथ 26 मई 2025 को सपरिवार घर कोल्हुआ लकड़ा से राम बचन के ननिहाल में शादी में शरीक होने के लिए आया। 29 मई 2025 को राम बचन के ननिहाल नवापार थाना बखिरा जनपद संतकबीरनगर में शादी में शरीक हुए। 11 जून 2025 को पुनः वापस राजस्थान चले गए। उसका पुत्र राम बचन व परिवार के सदस्य ननिहाल नवापार रहे। 14 जून 2025 को समय करीब...