बिजनौर, जून 14 -- बिजनौर। चांदपुर थाने में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। गांव राजोपुर बहमन के एक दिव्यांग पीड़ित ने न्यायालय को प्रार्थना पर दिया था। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र के गांव राजोपुर बहमन निवासी मीनू पुत्र मठोरी ने न्यायालय को दिए प्रार्थना पत्र में बताया की वह दिव्यांग है। बताया की गांव निवासी जाहिद उर्फ कलवा पुत्र हस्सन, अमजद पुत्र जाहिद उर्फ कलवा शुएब मामा पुत्र जाहिद ने खेत की आराजी को गुंडागर्दी के बल पर जबरदस्ती कब्जा करना चाहते हैं। आरोप है कि 25 मार्च 2025 को खेत में खड़े पॉपुलर के 80 पेड़ भी इन लोगों ने ही चुरा लिए थे। आरोप है प्रार्थना पत्र देने के बावजूद पुलिस ने कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 14 अप्रैल 2025 को जाहिद, अमजद, शुएब ने लाठी डंडों से उसपर हमला कर दिया घायल कर ...